आपराधिक समाचारजांजगीर-चांपासमाचार

दो महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार, 370 ग्राम गांजा बरामद

कवर्धा। बोड़ला थाना के पोड़ी चौकी क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने की फिराक में घूम रही दो महिलाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं के पास से कुल 370 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसे 81 पुड़ियों में बांटा गया था।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी विमल लावनिया की टीम ने नेउरगांव तिराहा, कॉलोनी पारा क्षेत्र में दबिश देकर महिलाओं को पकड़ा। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान हलिमा बी पति स्व. बशीर मोहम्मद (52 वर्ष) और परवीन पति स्व. ईजराइल मोहम्मद (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वार्ड क्रमांक 08, कुम्हार पारा, पोड़ी की निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने गांजा को पुड़ियों में बांटकर बेचने की बात स्वीकार की।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B)(ii)(A) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक संदीप चौबे, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक जीवन पटेल, रामविलास आडिले, बद्री बांधेकर तथा महिला आरक्षक हुलसी चंद्रवंशी की अहम भूमिका रही।

Rishabh Das Mahant

Editor, RD India News

Related Articles

Back to top button