विविध ख़बरें

शिक्षकों के स्टेटस पर मैंने

शिक्षकों के स्टेटस पर मैंने,
ज्ञान वाला स्टेटस देखा है ।
जड़ – मूल से समझाने वाले,
अपने गुरुजनों से सिखा है।।

पेन्ट करने वाले भैय्या से,
पेंटिंग वाला स्टेटस देखा है ।
कैसे मिलाते रंगों को आपस में,
रंग – रंगने का ढंग सीखा है ।।

मैंने देखा सब्जी वाले का स्टेटस,
कैसे चिल्लाकर सब्जी बेंचता है।
लुभावनी बातों से अपने,
ग्राहकों को पास बुलाता है ।।

मैंने देखा विकलांग दीदी का स्टेटस,
कैसे घिंसट -घिंसट कर चलती है।
एक से दस कदम के बीच,
कितनी बार संघर्ष करती है।।

मैंने देखा किसान चाचा का स्टेटस,
कितनी मेंहनत से अन्न उगाते हैं।
एक चींटी से लेकर पशु-पक्षियों की,
सबकी निरंतर भूख मिटाते हैं ।।

नोट: इन सभी स्टेटस से मैंने सीखा कि हमारी दुनिया में विभिन्न प्रकार के लोग रहते हैं, और सबके अलग-अलग काम होते हैं। और सभी अपने – जीवन से संघर्ष कर हैं । हम सभी को इन सभी से, कुछ ना कुछ सीखना चाहिए। Thank you 🙏🙏😊😊

✍️✍️✍️
मोरध्वज पटेल
ग्राम परसदा कलॉं
सक्ती छत्तीसगढ़
7746960191

पत्रकार

ऋषभ दास महंत

Rishabh Das Mahant

Editor, RD India News

Related Articles

Back to top button