परसदा कलां प्लस पोलियो अभियान

परसदा कलां सक्ति प्लस पोलियो अभियान
जहां पोलियो बूथों पर बच्चों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह से ही अभिभावक अपने नन्हे बच्चों को गोद में लेकर बूथों पर पहुंच रहे हैं और उन्हें दो बूंद जिंदगी की पिलाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और जागरूकता अभियान के चलते लोगों में उत्साह साफ नजर आ रहा है.
निर्धारित पोलियो बूथों पर सुबह से ही स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है जिसमे RHO दुर्गेश सिदार, सुपरवाइजर मुरलीधर राठौर सेक्टर बाराद्वार मितानिन आशा महंत , सेवती साहू ,लेखा पटेल इनके सहयोग से. बूथों पर पहुंचने वाले बच्चों को व्यवस्थित तरीके से पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जा रही हैं. अभिभावकों में भी इस अभियान को लेकर जागरूकता दिखाई दे रही है और वे स्वेच्छा से अपने बच्चों को
पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दवा जरूरी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभिभावकों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं, चाहे बच्चा पहले से स्वस्थ ही क्यों न हो. यह टीकाकरण बच्चों को आजीवन अपंगता से बचाने में मदद करता है. परसदा कलां के
नगरवासियों में दिखा उत्साह
पल्स पोलियो अभियान को लेकर नगरवासियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग न सिर्फ अपने बच्चों को बूथों तक ला रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि इस अभियान के सफल आयोजन से सक्ति जिले के परसदा कलां पंचायत को पोलियो मुक्त बनाए रखने की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाया जाएगा ।


रिर्पोटर
ऋषभ दास महंत
